Most Wickets as a Captain in IPL: आईपीएल 2024 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से हैदराबाद के खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए. इस शानदार गेंदबाजी के बाद हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान के रिकॉर्ड में युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है.


आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
57 विकेट - शेन वॉर्न, राजस्थान रॉयल्स
30 विकेट - अनिल कुंबले, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
25 विकेट - रविचंद्रन अश्विन, किंग्स इलेवन पंजाब
22 विकेट - हार्दिक पांड्या*, मुंबई इंडियंस
20 विकेट - जहीर खान, दिल्ली डेयरडेविल्स
18 विकेट - युवराज सिंह, किंग्स इलेवन पंजाब और पुणे वॉरियर्स


हार्दिक पांड्या बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 के 55वें मैच में शानदार गेंदबाजी की. हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 7.75 की इकोनॉमी से 33 रन देकर 3 विकेट लिए. इसमें नीतीश कुमार रेड्डी, मार्को जानसेन और शाहबाज अहमद के विकेट शामिल हैं.






मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल
अपने 11वें मैच तक मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में आखिरी यानी 10वें नंबर पर थी. लेकिन आईपीएल 2024 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद अब मुंबई इंडियंस 9वें नंबर पर आ गई है. मुंबई इंडियंस को 12 मैचों में से 8 में हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं 4 मैचों में जीत मिली. अब मुंबई इंडियंस के आठ पॉइंट्स हैं. 


सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल
अपने दसवें मैच तक सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर थी. अब आईपीएल 2024 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद भी वह चौथे नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 11 मैच खेले हैं. इन 11 मैचों में हैदराबाद को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 6 मैच जीतने में सफल रही. सनराइजर्स हैदराबाद के 12 पॉइंट्स हैं.


यह भी पढ़ें: MI vs SRH: सूर्यकुमार यादव ने की रोहित शर्मा की बराबरी, Mumbai Indians के लिए बनाए यह रिकॉर्ड