Most Wickets In A Day: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा है. भारत का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 81 रन है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली पवैलियन लौट चुके हैं. दरअसल, अब तक चेपॉक में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है. दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए चेपॉक का विकेट स्वर्ग साबित हो रहा है. वहीं, इस विकेट पर बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आ रहे हैं. हालांकि, भारतीय टीम शुरूआती झटकों के बावजूद अच्छी स्थिति में है.


आज दूसरे दिन चेपॉक में बन गया बड़ा रिकॉर्ड...


बहरहाल, आज चेन्नई टेस्ट का दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा. चेपॉक टेस्ट के दूसरे दिन दोनों टीमों के 17 बल्लेबाज पवैलियन लौटे, जो कि रिकॉर्ड है. इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच 2021 में टेस्ट के चौथे दिन 15 विकेट गिरे थे. जबकि इसी टेस्ट के दूसरे दिन 15 बल्लेबाजों ने पवैलियन का रूख किया था. वहीं, चेपॉक में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1979 में टेस्ट खेला गया था. इस टेस्ट के तीसरे दिन कुल 15 बल्लेबाज आउट हुए थे. इस तरह आज चेपॉक में एक दिन में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों के आउट होने रिकॉर्ड बना.


चेपॉक टेस्ट पर टीम इंडिया ने कसा शिकंजा


आज भारत की पहली पारी के बाकी बचे 4 बल्लेबाज पवैलियन लौटे. इसके बाद बांग्लादेश के 10 खिलाड़ी आउट हुए. वहीं, भारतीय टीम के 3 बल्लेबाज दूसरी पारी में आउट हो चुके हैं. इस तरह चेपॉक टेस्ट के दूसरे दिन दोनों टीमों के कुल 17 बल्लेबाज आउट हुए. बहरहाल, चेन्नई टेस्ट की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 81 रन है. भारतीय टीम की बढ़त 308 रनों की हो चुकी है. इस वक्त भारत के लिए ऋषभ पंत और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.


ये भी पढ़ें-


Warch: ऋषभ पंत से सहमत होना पड़ा भारी, रोहित शर्मा को सिराज से मांगनी पड़ी माफी, जानें पूरा मामला