Asia Cup Stats: एशिया कप में श्रीलंकाई गेंदबाजों का रहा है जलवा, टॉप-5 में कोई भी भारतीय नहीं
Asia Cup 2023: 2023 एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.
Most Wickets in Asia Cup: एशियाई क्रिकेट का महासंग्राम यानी 2023 एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इस बार इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप के आगाज से पहले जानिए इस टूर्नामेंट किन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है.
इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. पिछला एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में श्रीलंकाई गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. वहीं इस रिकॉर्ड की टॉप-5 लिस्ट में कोई भी भारतीय नहीं है.
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के इतिहास में श्रीलंका के गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में चार गेंदबाज श्रीलंका के हैं. टॉप-5 में एक पाकिस्तानी गेंदबाज भी शामिल है.
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज-
1- मुथैया मुरलीधरन- 24 मैच- 30 विकेट
2- लसिथ मलिंगा- 14 मैच- 29 विकेट
3- अजंथा मेंडिस- 8 मैच- 26 विकेट
4- सईद अजमल- 12 मैच- 25 विकेट
5- चमिंडा वास- 19 मैच- 23 विकेट
6- इरफान पठान- 12 मैच- 22 विकेट
7- सनथ जयासूर्या- 25 मैच- 22 विकेट
8- अब्दुल रज्जाक- 28 मैच- 22 विकेट
9- रवींद्र जडेजा- 14 मैच- 19 विकेट
10- शाकिब अल हसन- 13 मैच- 19 विकेट.
एशिया कप 2023 का शेड्यूल
30 अगस्त: पाकिस्तान Vs नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश Vs श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर: पाकिस्तान Vs भारत, कैंडी
4 सितंबर: भारत Vs नेपाल, कैंडी
5 सितंबर: अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, लाहौर
सुपर-4
6 सितंबर: ए1 Vs बी2, लाहौर
9 सितंबर: बी1 Vs बी2, कोलंबो
10 सितंबर: ए1 Vs ए2, कोलंबो
12 सितंबर: ए2 Vs बी1, कोलंबो
14 सितंबर: ए1 Vs बी1, कोलंबो
15 सितंबर: ए2 Vs बी2, कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो.
ये भी पढ़ें-