Most Wickets In IND vs WI Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में रवि अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की. रवि अश्विन ने पहली पारी में वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि दूसरी पारी में 7 कैरेबियन बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया. इस तरह रवि अश्विन भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. हालांकि, भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव टॉप पर है. टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ कपिल देव के नाम  89 विकेट दर्ज हैं.


इन गेंदबाजों ने भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट


भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज मैकलम मार्शल दूसरे नंबर पर हैं. मैकलम मार्शल के नाम 76 विकेट दर्ज है. जबकि इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में अनिल कुंबले ने 74 विकेट झटके. वहीं, अब इस खास फेहरिस्त में रवि अश्विन शामिल हो गए हैं. अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में रवि अश्विन ने 72 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.


पूर्व भारतीय दिग्गज श्रीनिवास वेंकटराघवन भी फेहरिस्त में शामिल


वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में पूर्व भारतीय गेंदबाज श्रीनिवास वेंकटराघवन ने 68 विकेट लिए. वह भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर हैं. वहीं, भारत-वेस्टइंडीज डोमिनिका टेस्ट की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेजबान टीम को पारी और 141 रनों से अपने नाम कर लिया. भारत के लिए रवि अश्विन ने 21.3 ओवर में 71 रन देकर 7 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहिरस्त में शामिल हुए रवि अश्विन, जानें टॉप पर कौन?


IND vs WI: पहले टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद यशस्वी जयसवाल ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए क्या कहा? पढ़िए