Most Wickets In One Day Cricket History: क्रिकेट इतिहास का पहला वनडे आज से तकरीबन 54 साल पहले खेला गया था. 5 जनवरी 1971 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हुई थी. यह वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला मुकाबला था. इन तकरीबन 54 सालों में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बने. लेकिन क्या आप जानते हैं वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में. आज हम आपको वनडे क्रिकेट इतिहास के टॉप-5 सबसे कामयाब गेंदबाजों के बारे में, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फेहरिस्त में कोई भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं हैं.


मुथैया मुरलीधरन


वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन टॉप पर काबिज हैं. मुथैया मुरलीधरन के नाम 350 वनडे मैचों में 534 विकेट दर्ज हैं. वहीं, वनडे फॉर्मेट में मुथैया मुरलीधरन का बेस्ट बॉलिंग फिगर 30 रन देकर 7 विकेट है. मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका के लिए 1993 से 2011 तक खेले.


वसीम अकरम


पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. वसीम अकरम के नाम 356 वनडे मैचों में 502 विकेट दर्ज हैं. पाकिस्तान के लिए वसीम अकरम 1984 से 2003 तक खेले. इस फॉर्मेट में वसीम अकरम का बेस्ट बॉलिंग फिगर 15 रन देकर 5 विकेट है.


वकार यूनुस


मुथैया मुरलीधरन और वसीम अकरम के बाद वकार यूनुस तीसरे नंबर पर काबिज हैं. इस दिग्गज तेज गेंदबाज के नाम 262 वनडे मैचों में 416 विकेट दर्ज है. वकार यूनुस ने अपना वनडे डेब्यू 1989 में किया. जबकि पाकिस्तान के लिए आखिरी बार साल 2003 में खेले.


चमिंडा वास


इस फेहरिस्त में श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास चौथे पायदान पर हैं. चमिंडा वास के नाम 322 वनडे फॉर्मेट में 400 विकेट दर्ज हैं. वनडे फॉर्मेट में चमिंडा वास का बेस्ट बॉलिंग फिगर 19 रन देकर 8 विकेट है. चमिंडा वास 1993 से 2008 तक वनडे फॉर्मेट में खेले.


शाहिद अफरीदी


पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर काबिज हैं. शाहिद अफरीदी के नाम 398 वनडे मैचों में 395 विकेट दर्ज हैं. शाहिद अफरीदी का बेस्ट बॉलिंग फिगर 12 रन देकर 7 विकेट है. पाकिस्तान के लिए शाहिद अफरीदी वनडे फॉर्मेट में 1996 से 2015 तक खेले.


ये भी पढ़ें-


Manu Bhaker: भारत आपकी जय-जयकार कर रहा है... सचिन तेंदुलकर ने मनु भाकर की तारीफ में पढ़े कसीदे


कभी विराट कोहली को किया प्रपोज, अब लेसबियन पार्टनर साथ रचाई शादी; फिल्मी है इंग्लैंड क्रिकेटर की लव स्टोरी