टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी. मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट खेला गया था. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. तब से लेकर आज तक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में तेज़ गेंदबाजों का दबदबा रहा है. टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज़ गेंदबाज़ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं. उनके अलावा कोई भी फास्ट बॉलर टेस्ट में 600 विकेट का आंकड़ा नहीं छू सका है. 


1- जेम्स एंडरसन


इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने 160 टेस्ट मैचों में 614 विकेट लिए हैं. वह बतौर तेज़ गेंदबाज़ टेस्ट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज़ हैं. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 30 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. वहीं टेस्ट मैच की एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 है. 


2- ग्लेन मैक्ग्रा


टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज़ गेंदबाज़ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा हैं. उन्होंने 124 टेस्ट में 563 विकेट अपने नाम किए. मैक्ग्रा ने टेस्ट की एक पारी में 29 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए. टेस्ट मैच की एक पारी में मैक्ग्रा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/24 रहा. 


3- कर्टनी वाल्श 


वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ कर्टनी वाल्श इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 519 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 22 बार टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. वाल्श का टेस्ट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/37 रहा. 


4- स्टुअर्ट ब्रॉड 


इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज़ गेंदबाज़ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. हालांकि, वह जल्द ही इस लिस्ट में और ऊपर आ जाएंगे. ब्रॉड के नाम 146 टेस्ट में 517 विकेट हैं. उन्होंने टेस्ट की एक पारी में 18 बार पांच विकेट लिए हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में ब्रॉड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/15 रहा है. 


5- डेल स्टेन 


दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. हालांकि, वह टेस्ट में 500 विकेट लेने का कारनामा नहीं कर सके हैं. स्टेन के नाम 93 टेस्ट में 439 विकेट हैं. इस दौरान उन्होंने 26 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. स्टेन बिना 100 टेस्ट खेले सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं. टेस्ट की एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/51 रहा.