Most Wins As Indian Captain IN T20I: भारतीय टीम ने अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज शानदार अंदाज में किया. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. आयरलैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. इस मामले में रोहित शर्मा ने महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.
रोहित शर्मा ने महेन्द्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा
अब तक भारत के लिए इंटरनेशनल मैचों में रोहित शर्मा ने 42 जीते हैं, जबकि हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 55 मैच खेले हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में महेन्द्र सिंह धोनी दूसरे पायदान पर हैं. महेन्द्र सिंह धोनी कप्तानी में भारत ने 72 टी20 मैच खेले, जिसमें 41 जीते. इस तरह इन आंकड़ों से साफ है कि रोहित शर्मा ने ना सिर्फ ज्यादा मैच जीते हैं, बल्कि मैच जीतने का प्रतिशत शानदार है. हालांकि, यह देखना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप के आगामी मैचों में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कैसा रहता है? भारतीय टीम अपने अगले मैच में 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
भारत ने आयरलैंड को आसानी से हराया
भारत-आयरलैंड मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम 16 ओवर में महज 96 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
AUS vs OMAN: डेविड वॉर्नर ने ऑरोन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ा, ओमान के खिलाफ किया बड़ा कारनामा
PNG vs UGA: पपुआ न्यूगिनी के खिलाफ हारते-हारते बची युगांडा की टीम, ऐसा रहा मैच का हाल