नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज दो दिन के दौरे से लिए भारत पहुंचे. डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भारत की जनता को संबोधित किया. ट्रंप के कार्यक्रम के दौरान मोटेरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. हालांकि मोटेरा स्टेडियम के दोबारा तैयार होने के बाद यह इस जगह पर होने वाला पहला इवेंट था. बीसीसीआई ने दावा किया है कि सरदार पटेल मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ 1 लाख 10 हजार लोग क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते हैं.


इसके साथ ही यह दावा किया जा रहा है कि मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. हालांकि, इस स्टेडियम का इतिहास पुराना है. मोटेरा स्टेडियम को बनाने के लिए पहले गुजरात सरकार ने 50 एकड़ जमीन दान में दी थी. इसके बाद साल 1982 में मोटेरा स्टेडियम को बनाया गया.


साल 1983 से ही मोटेरा स्टेडियम पर क्रिकेट मैच होते रहे हैं. लेकिन साल 2015 में स्टेडियम को नए सिरे से बनाने के लिए यहां क्रिकेट मैच का आयोजन रोक दिया गया. मोटेरा स्टेडियम को नए सिरे से 750 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इस स्टेडियम को नए सिरे से तैयार होने में चार साल से ज्यादा का वक्त लगा है.


आधुनिक तकनीक से लैस है स्टेडियम


ऐसे दावें हैं कि यह क्रिकेट स्टेडियम पूरी तरह से आधुनिक तकनीक से लैस है. इस स्टेडियम में अलग अलग तरह की 11 पिचें हैं. इसके अलावा बारिश होने पर भी मैदान से सिर्फ आधे घंटे में सारे पानी को निकालने का प्रबंध किया गया है. दावा किया जा रहा है मोटेरा स्टेडियम में तीन हजार कारों और 10 हजार दो पहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा है.


मोटेरा स्टेडियम पर बने अहम रिकॉर्ड


Test Record


सबसे बड़ा स्कोर: मोटेरा स्टेडियम में एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका के नाम दर्ज है. श्रींलका ने 16 नवंबर 2009 में 7 विकेट पर 760 बनाकर अपनी पारी घोषित की थी.
सबसे छोटा स्कोर: सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज है. इंडिया टीम 3 अप्रैल 2008 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रन पर ऑलआउट हो गई थी.


ODI Record

साउथ अफ्रीका ने 27 फरवरी 2010 को इंडिया के खिलाफ 2 विकेट के नुकसान पर 365 रन बनाए थे, जो कि इस मैदान पर वनडे मैच का उच्च स्कोर है.
8 अक्टूबर 2006 को जिम्बॉव्बे की टीम इस मैदान पर 85 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जो कि इस मैदान पर वनडे का न्यूनतम स्कोर है.


IPL 2020: 8 टीमों के बीच 56 दिन तक चलेगी टक्कर, जानें किस टीम ने किस खिलाड़ी पर लगाया है दांव