Rishabh Pant Health Update: शुक्रवार तड़के सुबह टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल, ऋषभ पंत का इलाज मैक्स हॉस्टिपटल देहरादून में चल रहा है. वहीं, इस बीच फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, ऋषभ पंत के ब्रेन की एमआरआई रिपोर्ट नॉर्मल आई है. इसके अलावा रीढ़ की हड्डी की एमआरआई रिपोर्ट भी नॉर्मल आई है. हालांकि, चेहरों और बाकी जगह के घावों के लिए प्लास्टिक सर्जरी किया गया है.


ब्रेन और रीढ़ की हड्डी की एमआरआई रिपोर्ट नॉर्मल


मिली जानकारी के मुताबिक, ऋषभ पंत के ब्रेन और रीढ़ की हड्डी की एमआरआई रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद अब टखने और घुटने का एमआरआई होना है. शनिवार को ऋषभ पंत के टखने और घुटने का एमआरआई होगा. बहरहाल, ब्रेन और रीढ़ की हड्डी की एमआरआई रिपोर्ट नॉर्मल आना फैंस के लिए बड़ी राहत की सांस है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट पर ट्वीट किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर से दुखी हूं. मेरी भगवान से प्रार्थना है कि वह जल्दी स्वस्थ्य हो.


शुक्रवार तड़के सुबह हुआ हादसा


गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह 4.25 बजे ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे के बाद ऋषभ पंत की कार में आग लग गई. ऋषभ पंत की मदद करने वाले लोकल ड्राइवर सुशील कुमार ने बताया कि कार के एक्सीडेंट होने पर वह वहां मदद के लिए दौड़े. हालांकि, वह उस वक्त सड़क की दूसरी साइड अपनी गाड़ी चला रहे थे. सुशील कुमार हरिद्वार से हरियाणा की ओर जा रहे थे. उसी वक्त उन्होंने देखा कि कार का एक्सीडेंट हो गया है, एक्सीडेंट के बाद कार में आग लग गई.


ये भी पढ़ें-


क्या गाड़ी तेज चलाते हैं ऋषभ पंत? शिखर धवन से मिली कम रफ्तार से चलाने की सलाह


WTC Points Table: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल