MS Dhoni 183 runs Cricket on this Day: एमएस धोनी ने साल 2004 में भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. धोनी को उन दिनों लंबे बालों वाले लुक के लिए जाना जाता था और कौन जानता था कि वो भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरेंगे. 31 अक्टूबर 2005 की वह तारीख धोनी और उनके फैंस शायद कभी नहीं भूल पाएंगे क्योंकि इसी दिन उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी.


साल 2005 में श्रीलंका टीम भारत का दौरा कर रही थी. 7 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम पहले दोनों मैच जीत चुकी थी. तीसरी भिड़ंत जयपुर में हुई, जिसमें श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 298 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था. कुमार संगाकारा ने उस मैच में 138 रनों की पारी खेली थी. जवाब में टीम इंडिया ने 23 गेंद शेष रहते मैच जीता और सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली थी.


एमएस धोनी की ऐतिहासिक पारी


इसी मैच में एमएस धोनी ने 183 रन की नाबाद पारी खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सनसनी मचाई थी. 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर का विकेट जल्दी गंवा दिया था. 2005 में ही धोनी ने भारत के लिए तीसरे क्रम पर बैटिंग करनी शुरू की थी. उन्होंने पहले वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर 92 रनों की पार्टनरशिप की. उसके बाद राहुल द्रविड़, युवराज सिंह और अन्य बल्लेबाज आते-जाते रहे, लेकिन धोनी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.


एमएस धोनी ने उस मैच में 145 गेंदों में नाबाद 183 रन बनाए. इस ऐतिहासिक पारी में उन्होंने 15 चौके और 10 छक्के भी लगाए. इस पारी के जरिए धोनी ने चेज करते हुए सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था. मगर 2011 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया था. वॉटसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 96 गेंदों में 185 रन की पारी खेली थी.


यह भी पढ़ें:


Rishabh Pant DC: ऋषभ पंत की डिमांड नहीं हुई पूरी, अब KKR के बड़े स्टार को कप्तान बनाएगी दिल्ली कैपिटल्स?