MS Dhoni And Sachin Tendulkar: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) बच्चों के सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में धोनी अपने आइडल क्रिकेटर के लिए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम लेते दिखाई दे रहे हैं. धोनी कहते हैं कि वह हमेशा से सचिन तेंदुलकर की तरह खेलना चाहते थे.
वीडियो में धोनी कह दे रहे हैं, 'जब मैं आपकी उम्र में था तो मैं उन्हें (सचिन तेंदुलकर) देखा करता था. मैं हमेशा सोचता था कि मुझे ऐसा ही खेलना है पर यह हो नहीं सका. अपने दिल में मैं हमेशा उन्हीं की तरह बल्लेबाजी करना चाहता था. वह क्रिकेटिंग आइडल थे.'
IPL 2022 में भी खूब चला धोनी का बल्ला
एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वह अब केवल IPL का हिस्सा हैं. IPL के पिछले सीजन में उन्होंने दमदारी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता था. धोनी ने IPL 2022 में 14 मैचों में 33.14 की बल्लेबाजी औसत से 232 रन जड़े थे. इस दौरान वह 6 बार नाबाद पवेलियन लौटे थे.
सबसे सफल भारतीय कप्तान
धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने सभी बड़े ICC टूर्नामेंट जीते. धोनी ने कप्तान बनते ही सबसे पहले साल 2007 में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताया. इसके बाद धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे वर्ल्डकप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें...