Video: सर्जरी के बाद धोनी का पहला वीडियो आया सामने, बेटी जीवा के साथ आए खेलते नजर
MS Dhoni: आईपीएल के 16वें सीजन के खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी कराई थी. इसके बाद वह सीधे रांची अपने घर चले गए थे. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
MS Dhoni Spends Quality Time With Daughter Ziva: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब को अपने नाम किया था. इसके ठीक बाद धोनी ने अपने घुटने की सर्जरी कराई थी. पूरे सीजन के दौरान धोनी घुटने की तकलीफ के साथ खेलते हुए नजर आए. इस कारण वह बल्लेबाजी क्रम में भी अधिक ऊपर बैटिंग करने नहीं उतरे. चेन्नई सुपर किंग्स अब आईपीएल इतिहास में मुंबई के साथ पहले नंबर पर सर्वाधिक 5 बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है.
महेंद्र सिंह धोनी ने घुटने की तकलीफ के बावजूद पूरे सीजन एक भी मुकाबला मिस नहीं किया था. 30 मई को फाइनल मुकाबले में चेन्नई की जीत के बाद धोनी ने 1 जून को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपने घुटने की सर्जरी कराई थी. इसके कुछ दिन बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और वह अपने घर रांची चले गए थे.
अब धोनी की पत्नी साक्षी ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. धोनी इस वीडियो में अपनी बेटी जीवा और कुत्तों के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान धोनी काफी आसानी से चलते हुए नजर आए. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि धोनी सर्जरी के बाद काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं.
View this post on Instagram
अगले सीजन में खेलने को लेकर धोनी ने कही थी यह बात
आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में जीत के बाद धोनी ने कहा था कि वह अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर उनके पास फैसला लेने के लिए अभी 7 से 8 महीने का समय है. फिटनेस को ध्यान में रखते हुए फैसला लूंगा. सीएसके टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए अपने बयान में बताया था कि धोनी ने फाइनल मुकाबले तक एक बार भी अपने तकलीफ को लेकर कोई शिकायत नहीं की थी.
यह भी पढ़ें...
2023 ODI वर्ल्ड कप के बाद किसे मिलनी चाहिए टीम इंडिया की कप्तानी? रवि शास्त्री ने बताई अपनी पसंद