MS Dhoni and Sakshi Last Bike Ride Story: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के ‘थाला’ एमएस धोनी क्रिकेट के मैदान पर जितने शांत और कुशल नजर आते हैं, उतना ही दिलचस्प उनका निजी जीवन भी है. एमएस धोनी को बाइक्स का जबरदस्त शौक है, और उनके पास बाइक्स का बड़ा कलेक्शन है. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी साक्षी के साथ हुई एक अनोखी बाइक राइड का ऐसा किस्सा साझा किया, जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है.
एमएस धोनी ने यह वाक्या यूरोग्रिप ट्रेड टॉक के एक प्लेटफॉर्म पर सुनाया. उन्होंने बताया, "कई साल पहले की बात है, जब मैं और साक्षी दिल्ली में थे. रात का समय था और मैंने सोचा कि चलो बाइक राइड पर चलते हैं. साक्षी मेरे पीछे बैठ गईं और हम लगभग खाली सड़कों पर आराम से बाइक चला रहे थे. सब कुछ सामान्य लग रहा था, और मैं बाइक को आरामदायक स्पीड पर चला रहा था."
धोनी ने आगे बताया, "तभी अचानक मुझे महसूस हुआ कि मेरी बाइक धीरे-धीरे बाईं तरफ खिंच रही है. पहले तो मुझे लगा कि शायद टायर प्रेशर कम हो गया है या बाइक में कोई तकनीकी खराबी है. लेकिन तभी साक्षी ने घबराकर कहा, ‘दाईं ओर ट्रक है, दाईं ओर ट्रक है!’ तब मुझे समझ में आया कि सड़क पर हमारे पास से गुजरते एक बड़े ट्रक के चलते बाइक का संतुलन बिगड़ रहा था. उस वक्त मैंने तय कर लिया कि अब साक्षी को बाइक पर नहीं घुमाऊंगा."
एमएस धोनी की वाइफ के साथ आखिरी बाइक राइड की ये कहानी वायरल हो रही है. धोनी की बाइक और उनकी बाइक राइड से जुड़ी ऐसी कहानियां अक्सर वायरल होती रहती हैं. उनके फैंस इन्हें काफी पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: सिडनी में होगा पिंक टेस्ट, गुलाबी-गुलाबी हो जाएगा पूरा मैदान; जानें इसके पीछे छुपी फुल स्टोरी