CSK Special Camp at Chepauk Stadium: IPL 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने अपने होम ग्राउंड चेपॉक (Chepauk) पर स्पेशल ट्रेनिंग कैंप की योजना बनाई है. फरवरी-मार्च में यह कैंप आयोजित किया जा सकता है.


चेन्नई सुपर किंग्स पूरे तीन साल बाद चेपॉक में उतरेगी. दरअसल पिछले तीन सीजन से कोरोना महामारी के कारण फ्रेंचाइजियों को अपने-अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन अब जब कोराना का डर लगभग खत्म हो चुका है तो IPL एक बार फिर से अपने पुराने फॉर्मेट (होम और अवे मैच) में वापसी करेगा. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपने खिलाड़ियों को अपने होम ग्राउंड का अनुभव देना चाहती है.


CSK के आधिकारिक सूत्र के हवाले से कहा गया है, 'तारीख अभी तय नहीं है लेकिन फरवरी या मार्च की शुरुआत में यह कैंप दो हफ्तों से लेकर एक महीने तक का हो सकता है. धोनी और फ्लेमिंग चाहते हैं कि IPL शुरू होने से पहले CSK के प्लेयर्स चेन्नई की परिस्थितियों में ढल जाएं.'


स्किल्स और तकनीक बेहतर करने पर भी होगा काम
चेन्नई स्थित चेपॉक स्टेडियम की पिच गेंदबाज और बल्लेबाजों के लिए अलग-अलग तरह की चुनौती पेश करती है. अब जब IPL में CSK को अपने आधे मुकाबले इसी मैदान पर खेलने है तो वह अपने इस होम ग्राउंड का पूरा फायदा उठाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी. संभवतः फरवरी के अंत में आयोजित होने वाले इस कैंप में CSK के खिलाड़ियों को चेपॉक की पिच को समझने में तो मदद मिलेगी ही, इसके साथ ही युवा खिलाड़ियों की स्किल्स और तकनीक बेहतर करने पर भी काम होगा.


यह भी पढ़ें...


Hardik Pandya: जानिए क्यों भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान साबित हो सकते हैं हार्दिक, धोनी-रोहित और कोहली को छोड़ सकते हैं पीछे