MS Dhoni Suresh Raina Retirement 15 August: भारतीय क्रिकेट की बात हो रही हो और एमएस धोनी का नाम जेहन में ना आए, ऐसा नहीं हो सकता. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को साल 2007 में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी. उसके बाद जो हुआ, उससे पूरा भारतवर्ष वाकिफ है कि धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 3 ICC ट्रॉफी दिलाई हैं. उनकी युवराज सिंह और अन्य क्रिकेटरों के साथ दोस्ती के चर्चे रहे हैं, लेकिन सुरेश रैना के साथ उनकी दोस्ती को प्रेरणा स्वरूप देखा जाता है क्योंकि इन्होंने अपने क्रिकेट करियर को एक ही दिन अलविदा कह दिया था.


15 अगस्त के दिन हुए थे रिटायर


वह 15 अगस्त 2020 का दिन था और शाम 7 बजकर 29 मिनट का समय हो रहा था. तभी एम धोनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखते हैं, "इस पूरे सफर में प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए सभी का धन्यवाद. शाम 7 बजकर 29 मिनट के बाद मुझे रिटायर हो चुका क्रिकेटर माना जाए. बस यह पोस्ट आने के तुरंत बाद क्रिकेट जगत में खलबली मच गई थी. यह फैसला ऐसे समय में आया था जब सोशल मीडिया पर लोग यह कहने में लगे थे कि धोनी को संन्यास ले लेना चाहिए. उस समय 'कैप्टन कूल' ने करीब एक साल से भारत के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला था.


कुछ घंटों बाद ही एक और झटका


भारतीय क्रिकेट फैंस अभी 'थाला' के रिटायर होने की खबर से उबरे भी नहीं थे. तभी कुछ घंटों बाद सुरेश रैना इंस्टाग्राम पर मैसेज शेयर करके कहते हैं कि वो क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं. उन्होंने लिखा, "एमएस धोनी, आपके साथ खेलना सम्मान की बात रही. मेरा दिल गर्व से सराबोर है और मैं भी आपके साथ रिटायर होने का फैसला लेता हूं. धन्यवाद भारत, जय हिन्द."


सबसे यादगार पार्टनरशिप


सुरेश रैना और एमएस धोनी ने क्रिकेट में कई यादगार पार्टनरशिप की हैं, लेकिन 2015 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने पांचवें विकेट के लिए 196 रन की साझेदारी कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उस मुकाबले में भारत 288 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था, लेकिन टीम 92 रन पर ही 4 विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी. ऐसे में धोनी और रैना की जोड़ी ने कमान संभाली और 196 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली. धोनी और रैना ने अपना विकेट खोये बिना टीम इंडिया की 6 विकेट से जीत सुनिश्चित की थी.


यह भी पढ़ें:


मोर्ने मोर्केल नहीं, ये 2 भारतीय थे गेंदबाजी कोच की रेस में सबसे आगे; गौतम गंभीर से है फैसले का सीधा कनेक्शन