Harbhajan Singh on MS Dhoni Break TV: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर अपने धैर्यपूर्ण स्वभाव के लिए जाना जाता है. इसी कारण उन्हें 'कैप्टन कूल' कहा जाता है, लेकिन बहुत कम ऐसे लोग हैं जिन्होंने धोनी को आगबबूला होता हुए देखा है. IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल चुके हरभजन सिंह भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं. अब उन्होंने एक ऐसी घटना का खुलासा किया है, जिसे देख धोनी के फैंस भी हैरान रह जाएंगे.
यह बात 18 मई 2024 को हुए CSK vs RCB मैच की है. यह लीग स्टेज में दोनों टीमों का आखिरी मैच था और खासतौर पर प्लेऑफ में जाने की संभावनाओं को जीवित रखने के लिए CSK के लिए उस मैच को जीतना अतिआवश्यक था. मगर चेन्नई उस मैच को 27 रनों के बड़े अंतर से हार गई थी. आमतौर पर मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाते हैं, लेकिन उस मैच के बाद धोनी बिना हाथ मिलाए ही ड्रेसिंग रूम में वापस लौट गए थे.
एमएस धोनी ने तोड़ा टीवी
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने बताया कि RCB की जीत के बाद एमएस धोनी का गुस्सा चरम पर था. दरअसल धोनी गुस्से के कारण ही बेंगलुरु के खिलाड़ियों से हाथ मिलाए बिना मैदान से बाहर चले गए थे. हरभजन ने यह भी दावा किया कि धोनी ने गुस्से में टीवी तोड़ डाला था.
क्यों आया धोनी को गुस्सा?
उस करो या मरो के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 218 रनों का स्कोर खड़ा किया था. प्लेऑफ के समीकरण ऐसे बन रहे थे कि चेन्नई हार भी जाए तो उसे यह सुनिश्चित करना था कि बेंगलुरु 18 रन से ज्यादा अंतर से जीत दर्ज ना कर पाए. मैच जीतने के लिए CSK को आखिरी ओवर में 35 रन चाहिए थे, लेकिन प्लेऑफ में जाने के लिए उसे केवल 16 रनों की जरूरत थी. मगर आखिरी ओवर में चेन्नई केवल 7 रन बना पाई थी. प्लेऑफ में ना जा पाने के कारण धोनी आगबबूला हो गए थे.
यह भी पढ़ें: