MS Dhoni News: दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल में अपने संन्यास को लेकर बड़ा ऐलान किया है. धोनी ने एक कार्यक्रम में बताया कि उन्होंने हमेशा अपने करियर में प्लान बनाकर क्रिकेट खेला है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह अपना आखिरी टी-20 मैच कब और किस शहर में खेलेंगे.


चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने धोनी का यह बयान अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और आईपीएल में खेल रहे हैं. अक्सर उनके संन्यास को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चाएं होती रहती हैं. 


धोनी ने बताया कहां खेलेंगे आखिरी आईपीएल मैच? 


चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार शाम एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें धोनी एक कार्यक्रम में अपने करियर को लेकर बोलते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें धोनी ने बताया कि उन्होंने हमेशा करियर में प्लान बनाकर क्रिकेट खेला. धोनी ने कहा, "मैंने अपना आखिरी वनडे मैच होमटाउन रांची में खेला था और मुझे उम्मीद है कि मैं अपना आखिरी टी-20 मैच चेन्नई में खेलूंगा." हालांकि धोनी ने अपने संन्यास को लेकर कुछ भी साफतौर पर नहीं कहा. उन्होंने कहा, "मेरा आखिरी मैच अगले साल भी हो सकता है और 5 साल बाद भी."


धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने जीता था आईपीएल 2021 का खिताब


महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था. कई मैचों में धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई थी. कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी का यह आखर आईपीएल होगा, लेकिन उन्होंने ऐसी खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वे फिलहाल संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे.  






टी20 वर्ल्ड कप में बने थे टीम इंडिया के मेंटर 


दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को हाल ही में संपन्न हुए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया था. उम्मीद थी कि टीम को धोनी के अनुभव का फायदा मिलेगा, लेकिन भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी. जिसके बाद धोनी 9 नवंबर को रांची लौट आए थे. 


यह भी पढ़ेंः BAN vs PAK: ICC ने पाकिस्तानी गेंदबाज Hasan Ali को लगाई फटकार, जानिए क्या है मामला


PAK vs BAN 2nd T20: शाहीन अफरीदी ने गुस्से में बांग्लादेशी बल्लेबाज को मारी गेंद, देखें वीडियो