(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MS Dhoni Tamil Film: क्रिकेट के बाद सिनेमा की दुनिया में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं धोनी, जानें क्या निभाएंगे भूमिका
MS Dhoni Producer: एमएस धोनी ने प्रोड्यसूर के तौर पर अपनी पहली तमिल फिल्म का एलान कर दिया. इस मूवी का निर्माण धोनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले होगा.
MS Dhoni Tamil Film Producer: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब फिल्मों में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं. उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी पहली तमिल फिल्म का एलान कर दिया है. यह मूवी उनके प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनेगी. फिल्म का शीर्षक LGM यानी Let's Get Married है. पहले ऐसी अफवाहें थीं कि उनका पहला प्रोडक्शन वेंचर थलपति विजय के सहयोग से काम करेगा. जो यह सच नहीं है. धोनी की फिल्म एलजीएम में युवा और फैशन अभिनेता हरीश कल्याण लीड रोल में होंगे.
प्रोडक्शन ने ट्वीट कर दी जानकारी
धोनी प्रोडक्शन ने फिल्म के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. 28 जनवरी को पूजा सेरेमनी के दौरान प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर फिल्म एलजीएम की एक झलक भी शेयर की. इस मौके पर एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी भी मौजूद थीं. पोस्टर एक जंगली सड़क पर एक कारवां के साथ शुरू होता है जिसमें फिल्म के कलाकारों की एक झलक दिखाई देती है. एक सड़क यात्रा, समुद्र तट और रोमांच वो हैं जिन्हें मोशन पोस्टर में दिखाया गया है.
लीड रोल में होंगे हरीश
तमिल फिल्म प्यार प्रेमा खादल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हरीश कल्याण LGM मूवी में मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म लव टुडे में अपने अभिनय से धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस इवाना अपोजिट रोल में होंगी. इन दोनों के अलावा मशहूर एक्टर नाडिया और योगी बाबू भी दिखेंगे. जबकि सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी विश्वजीत निभाएंगे. फिल्म के पूजा समारोह की तस्वीरों पर एक नजर.
दक्षिण में है धोनी की धूम
महेंद्र सिंह धोनी साउथ में काफी लोकप्रिय हैं. वह साल 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. माही चार बार अपनी फ्रेंचाइजी को चैंपियन बना चुके हैं. उन्हें लोकप्रियता के चलते थाला कहा जाता है. तमिलनाडु के साथ उनका विशेष संबंध है. अब धोनी ने तमिल सिनेमा में प्रोड्यूसर बनने का कदम उठाया क्योंकि वह तमिल में अपनी पहली फिल्म का निर्माण करके इस विशेष रिश्ते को और भी मजबूत करना चाह रहे थे.
IND vs NZ: लखनऊ में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल