आज विशाखापट्टनम के वाइज़ेश में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है. लेकिन आज एक वर्ल्ड क्रिकेट का दिग्गज पूरी दुनिया का चक्कर लगाकर उसी मैदान पर लौट आया है जहां से उसने अपने करियर की 13 साल पहले शुरुआत की थी.


जी हां, महेन्द्र सिंह धोनी ने एसीए-वीडीसीए स्टेडियम की पिच का मुआयान करने के बाद इस शहर से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया जहां उन्होंने 13 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन की पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धाक जमायी थी.


दो बार के विश्व कप विजेता भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने बुधवार को खेले जाने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले पिच का मुआयना किया और मैदानकर्मियों से संक्षिप्त बातचीत की. 






सैंतिस साल के धोनी ने अपने करियर का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ किया था लेकिन उन्हें पहचान मिली 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर खेले गये मैच से जिसमें उन्होंने तीसरे क्रम पर उतरकर 148 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. भारतीय टीम ने यह मैच जीता और धोनी ने फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा.


इस मैदान से दोनी का अलग ही लगाव है. यहां पर उन्होंने अब तक कुल चार पारियां खेली हैं. जिसमें उन्होंने 80 के बेमिसाल औसत और 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए हैं.


बीसीसीआई ने भी धोनी की कल की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, ‘‘बादशाह यहां है. यह वही मैदान और शहर है जिससे उन्हें खास लगाव है. यहां से बहुत सारी यादें जुड़ी हुई है. कल भी कुछ यादगार करो.’’


धोनी मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में यही उम्मीद है कि वो एक बार फिर से इस मैदान से अपनी शानदार वापसी करेंगे.