धोनी से मिला शानदार गिफ्ट, श्रीकांत ने कहा-मेरा दिन बना दिया
श्रीकांत ने ट्वीट किया, बेहतरीन गिफ्ट के लिए धन्यवाद धोनी, मैं बता नहीं सकता मैं कितना खुश हूं, मेरा दिन बना दिया.
देश के नंबर वन शटलर किदांबी श्रीकांत का उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ किया हुआ बैट गिफ्ट में मिला.
श्रीकांत धोनी के बड़े प्रशंसक है और उन्होंने बीसीसीआई के चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद से धोनी के ऑटोग्राफ वाले बैट की मांग की थी.
विश्व पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत के पिता केवीएस कृष्णा ने प्रसाद को विकेटकीपर बनने के लिए प्रेरित किया था.
प्रसाद ने कहा, ‘‘मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि किदांबी श्रीकांत गुंटूर से मेरे बचपन के नायक किट्टू चाचा (केवीएस कृष्णा) के बेटे हैं जिन्होंने मुझे क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘श्रीकांत धोनी के बड़े प्रशंसक हैं. उन्होंने एक दिन मुझ से एमएस धोनी के ऑटोग्राफ वाले बल्ले की मांग की थी. जिस पर मैंने उन्हें कहा था कि अगर वह बैडमिंटन में टॉप रैंकिंग पर पहुंचेंगे तो उन्हें यह गिफ्ट जरूर मिलेगा.’’
प्रसाद ने कल हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद अकादमी में श्रीकांत को यह बल्ला दिया.
प्रसाद ने कहा कि जब उन्होंने धोनी से श्रीकांत की ख्वाहिश के बारे में बताया तो धोनी खुशी से इसके लिए तैयार हो गये.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने श्रीकांत की ख्वाहिश के बारे में धोनी को बताया. धोनी यह सुनकर काफी खुश हुये और उन्होंने मुझे कहा कि वह खुद एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और भारतीय बैंडमिंटन पर नजर रखते हैं. धोनी ने मेरे घर श्रीकांत के लिए बल्ला भेजा जिसमें उनका ऑटोग्राफ भी था.’’
गिफ्ट में पूर्व भारतीय कप्तान धोने के ऑटोग्राफ किया हुआ बैट पाकर श्रीकांत ने ट्वीट किया, बेहतरीन गिफ्ट के लिए धन्यवाद धोनी, मैं बता नहीं सकता मैं कितना खुश हूं, मेरा दिन बना दिया.
Thank you @msdhoni for the wonderful gift and can’t tell how happy I am. This just made my day.🤩😁 #MSDhoni #fanmoment pic.twitter.com/0wJhiOsaFW
— Kidambi Srikanth (@srikidambi) May 20, 2018