Rajasthan vs Chennai: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी टॉस के लिए मैदान पर आए, उनके नाम एक बेहद खास रिकॉर्ड हो गया. थाला के नाम से मशहूर धोनी अब इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 200 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ आज यह उपलब्धि हासिल की. धोनी से पहले कोई भी कप्तान आईपीएल में किसी टीम के लिए 200 मैचों में कप्तानी नहीं कर सका है. 


बतौर कप्तान ऐसा है रिकॉर्ड 


एमएस धोनी राजस्थान के खिलाफ अपने आईपीएल करियर में 200वें मैच में कप्तान कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में अब तक टीम 119 मैचों में जीती है. वहीं 79 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बतौर कप्तान धोनी का जीत प्रतिशत 60.10 का है. धोनी जीत प्रतिशत के मामले में आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. 


दूसरे नंबर पर हैं किंग कोहली


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक आरसीबी के लिए 136 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उनकी टीम को 62 मैचों में जीत मिली है. वहीं 67 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. कोहली का बतौर कप्तान जीत प्रतिशत 48.10 का है. 




गंभीर तीसरे और रोहित चौथे स्थान पर


इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर हैं. गंभीर ने आईपीएल में 129 मैचों में कप्तानी की है. वहीं अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 127 मैचों में कप्तानी की है.