MS Dhoni, Rohit Sharma And Virat Kohli: आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस में बड़े बदलाव देखने को मिले. पहले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई, जो पिछले सीज़न यानी 2023 आईपीएल तक गुजरात टाइटंस के कप्तान थे. हार्दिक की वापसी के बाद उन्हें मुंबई इंडियंस ने आगामी सीज़न यानी 2024 के लिए कप्तान नियुक्त कर दिया. लेकिन क्या आपको पता है कि चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालने वाले एमएस धोनी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से पहले आईपीएल कप्तानी शुरू की थी और वे अभी भी CSK के कप्तान हैं.


एमएस धोनी पहले सीज़न यानी आईपीएल 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली 2013 में आईपीएल कप्तान बने थे. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कमान संभालनी शुरू की थी. वहीं विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान बने थे. सबसे पहले विराट कोहली ने आईपीएल कप्तान के पद से इस्तीफा दिया था. विराट 2021 तक  आरसीबी के कप्तान रहे थे. 


अब रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी के पद से हटा दिया गया. मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को दरकिनार कर फ्रेंचाइज़ी ने हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के लिए नया कप्तान बनाया. यानी 2023 में रोहित शर्मा का आईपीएल कप्तान के रूप में सफर खत्म हुआ. हालांकि इस बात को लेकर कोई गारंटी नहीं है कि आईपीएल 2025 में कोई बदलाव नहीं होगा, मतलब ऐसा कोई तय नहीं है कि रोहित फिर से कप्तान नहीं बनेंगे. 


बतौर आईपीएल कप्तान धोनी, विराट और रोहित का ऐसा रहा प्रदर्शन


विराट कोहली आईपीएल कप्तान के रूप में सबसे फ्लॉप साबित हुए. वे अपनी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोई खिताब नहीं जितवा सके. वहीं रोहित शर्मा ने 2013 से 2023 तक कप्तानी करते हुए मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल ट्रॉफी जितवाई हैं. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान एमएस धोनी भी अब तक टीम को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पर लगाई मोहर, ICC के साथ PCB ने किया एग्रीमेंट