आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल विकेटकीपर बने धोनी
मुंबई के खिलाफ आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे से सबसे अधिक शिकार करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को एक रन से हरा दिया. मुंबई की टीम ने चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया.
मुंबई के हाथों एक रन से मिली हार के बावजूद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में इतिहास रच दिया. महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं.
मुंबई के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में क्विंटन डी कॉक का कैच पकड़ते ही आईपीएल में सबसे अधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के नाम आईपीएल में 132 शिकार हो गए हैं जिनमें 94 कैच और 38 स्टम्पिंग शामिल हैं.
धोनी से पहले यह रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक के नाम था. कार्तिक ने विकेट के पीछे कुल 131 शिकार हैं.
धोनी ने डी कॉक के बाद रोहित शर्मा को आउट कर अपने खाते में एक और शिकार का इजाफा किया.
कार्तिक अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. तीसरे स्थान पर कोलकाता के ही रोबिन उथप्पा हैं जिन्होंने कैच व स्टंपिंग के जरिए कुल 90 खिलाड़ियों को आउट किया है.