Happy New Year's Eve: धोनी और साक्षी के साथ दिखीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, दुबई में होगी न्यू ईयर पार्टी
MS Dhoni: नया साल आने वाला है, और इसका जश्न मनाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ दुबई में मौजूद हैं. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में धोनी के साथ कृति सेनन और नुपुर सेनन भी दिखी हैं.
![Happy New Year's Eve: धोनी और साक्षी के साथ दिखीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, दुबई में होगी न्यू ईयर पार्टी MS Dhoni: Bollywood actress Kriti Sanon seen with Dhoni and Sakshi, New Year party to be held in Dubai Happy New Year's Eve: धोनी और साक्षी के साथ दिखीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, दुबई में होगी न्यू ईयर पार्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/31/5aecc7d6f1f984b9e7820f61738220b91704003648047344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy New Year 2024: आज 2023 का आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर है. अब से कुछ देर बाद ही नया साल यानी 2024 की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में क्रिकेटर्स और बॉलीवुड के सितारे भी नए साल का जश्न मनाने के लिए घुमने गए हुए हैं. उनमें से एक महेंद्र सिंह धोनी भी है, जो अपनी पत्नी और परिवार को साथ नया साल मनाने के लिए दुबई गए हुए हैं.
धोनी के साथ नजर आईं सेनन सिस्टर्स
30 दिसंबर की रात को महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी और क्रिकेट समेत बॉलीवुड के कई सितारों के साथ दुबई में पार्टी करते हुए नज़र आए. सोशल मीडिया पर धोनी की वायरल फोटो में बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन और उनकी बहन नुपुर सेनन भी धोनी और साक्षी के साथ पिक्चर्स क्लिक करवाते हुए दिखाई दे रही हैं.
नए साल 2024 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी दुबई में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और उनकी बहन नुपुर सेनन के साथ पार्टी करते हुए नज़र आए.
MS Dhoni with Nupur Sanon. pic.twitter.com/9OWLwUUuFI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 30, 2023
इन लोगों के साथ नुपुर सेनन के कथित बॉयफ्रेंड और सिंगर स्टेबिन बेन और वरुण धवन भी वहां मौजूद थे. इन सभी के अलावा दुबई में नए साल के जश्न में चल रही पार्टी में बिग बॉस ओटीटी 2 फेम अब्दु रोज़िक भी मौजूद थे. इन सभी लोगों ने चेन्नई सुपर किंग्स और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के साथ फोटो क्लिक करवाई.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई पिक्चर्स
स्टेबिन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एमएस धोनी और साक्षी के साथ कृति सेनन, नुपुर सेनन और स्टेबिन खुद पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं। एमएस धोनी ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट में बेहद हैंडसम लग रहे थे। धोनी की पत्नी साक्षी सफेद ड्रेस में नजर आईं.
📸 Vacation vibes with MS Dhoni! The cricket legend spotted in Dubai with Sakshi Dhoni and Kriti Sanon. Excitement building up for CSK's campaign in IPL 2024. 🏏✨ #CSK #MSDhoni pic.twitter.com/yGoGtKwBra
— Ali Tamoor (@imalitamoor) December 30, 2023
कृति ने पार्टी के लिए ओरेंग-वॉयलेट कलर की ड्रेस पहनी थी, जबकि नुपुर ने ब्लैक और ब्रॉउन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी. धोनी के साथ इन सभी लोगों की पिक्चर्स इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)