MS Dhoni New Car: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अब क्रिकेट अलावा कई अलग-अलग चीज़ों में दिखाई देते हैं. कभी उन्हें गोल्फ, तो कभी टेनिस खेलते हुए देखा जाता है. अब सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें अपनी नई कार के साथ देखा जा सकता है. धोनी बाइक्स के बहुत शौकीन हैं, साथ ही उनके पास कारों की भी अच्छी कलेक्शन है. उनकी इस कलेक्शन में किया ईवी6 और शामिल हो गई है.


दरअसल धोनी ने किया की ईवी6 खरीदी है. यह एक इलेक्ट्रिक कार है. इस कार की कीमत करीब 60-65 लाख रुपए है. उनकी इस कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी अपनी नई कार में बैठते हुए दिखाई दे रहे हैं.


केदार जाधव और ऋतुराज गायकवाड़ ने की सैर


वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महेद्र सिंह धोनी के साथ केदार जाधव और ऋतुराज गायकवाड़ दिखाई दे रहे हैं. धोनी ने केदार जाधव और ऋतुराज को अपनी इस नई कार में पूरे रांची की सैर करवाई. धोनी इन दिनों अपना अधिकतर वक़्त फॉर्म हाउस में बिताते हैं.






 


गौरतलब है कि धोनी ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे दिया था. हालांकि इसके बाद उन्हें आईपीएल में लगातार खेलते हुए देखा गया. पिछले साल के आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था. टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल की थी. 2022 में सीज़न के शुरुआती 8 मैचों में टीम की कप्तानी रविंद्र जड़ेजा ने की थी.


इसके बाद खबरें आने लगी थीं कि जड़ेजा को अगली बार टीम से रिलीज़ कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चेन्नई ने एक बार फिर रविंद्र जड़ेजा के टीम में रिटेन किया है. इसके बाद जड़ेजा ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘सब कुछ ठीक है. दोबारा शुरु करते हैं.’


 


ये भी पढ़ें...


BCCI Selection Committee: कौन होगा चयन समिति का नया अध्यक्ष, ये पूर्व तेज़ गेंदबाज़ रेस में सबसे आगे


PKL 9: मुंबई में होंगे प्ले-ऑफ मुकाबले, सामने आया एलिमिनेटर से लेकर फाइनल तक का पूरा कार्यक्रम