नई दिल्ली: वनडे सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में भी भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है. तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 28 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.


पहले मैच में भारत की ओर से ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रर्दशन किया. धवन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 72 रनों की पारी खेली जबकि भुवनेश्वर ने पांच विकेट झटके लेकिन इस मैच में एक रिकॉर्ड ऐसा भी बना जिस पर बहुत से क्रिकेट फैंस ने ध्यान नहीं दिया होगा.


दरअसल विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक कैच लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. धोनी ने टी-20 में 134 कैच लपकर श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया.


धोनी से पहले 133 कैच लपकर संगाकारा पहले स्थान पर थे. धोनी ने यह कारनामा अपने 275वें मैच में किया जबकि संगाकारा को इस मकाम तक पहुचने के लिए 254 मैच खेलने पड़े.


टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करे धोनी इसमें भी पहले स्थान पर मौजूद है. धोनी ने 87 टी-20 में 77 शिकार किए हैं जिसमें 48 कैच और 29 स्टपिंग शामिल है.


क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की बात करे तो धोनी कुल मिलाकर तीसरे पाएदान पर हैं. 952 कैचों के साथ साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर पहले स्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने 813 कैच लिए हैं. वहीं धोनी के नाम अबतक कुल 601 कैच दर्ज है.