Stephen Fleming On MS Dhoni: आईपीएल 2024 में बीती शाम चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में भले ही दिल्ली की जीत हुई हो, लेकिन सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाकर महेंद्र सिंह धोनी ने महफिल लूट ली. हर तरफ धोनी की तारीफ हो रही है. टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी दिल जीत लेने वाला बयान दिया है.  


चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि जब खेल के प्रति जागरूकता की बात आती है तो फिर महेंद्र सिंह धोनी का कोई सानी नहीं, जिन्होंने आईपीएल के इस सीजन में पहली बार बल्लेबाजी करते हुए अपने बल्ले की चमक बिखेरी. 


चेन्नई को रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा, जो इस सीजन में उसकी पहली हार है. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे धोनी ने अगर 16 गेंद पर नाबाद 37 रन की पारी नहीं खेली होती तो हार का अंतर अधिक होता. 


चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, "यह खूबसूरत पारी थी. वह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अभ्यास सत्र से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने गंभीर चोट से उबरकर वापसी की है. उनकी बल्लेबाजी शानदार रही. इससे एक मुश्किल दिन के आखिर में टीम को सकारात्मक ऊर्जा मिली. रन रेट के लिहाज से लक्ष्य के करीब पहुंचना महत्वपूर्ण था और वह इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं. उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार थी."


सीजन की पहली हार के बारे में फ्लेमिंग ने कहा, "यह परिणाम हमारे आज के प्रदर्शन को दर्शाता है. हम आज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए. दोनों पारियों में पहले छह ओवर में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही."


यह भी पढ़ें-


IPL 2024: कोलकाता-राजस्थान मैच की तारीख में होगा बदलाव? जानिए क्यों बदला जाएगा शेड्यूल