भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट से संन्यास के कयासों के बीच खबर यह आ रही है कि वह राजनीति में कदम रख सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक धोनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम का हिस्सा बन सकते हैं.



पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय पासवान ने कहा कि धोनी बीजेपी जॉइन कर सकते है और इस बारे में काफी लंबे समय से बात चल रही है. उन्होंने कहा, 'इस मुद्दे पर काफी लंबे पर काफी वक्त से बात चल रही है, हालांकि इस पर कोई फैसला धोनी के संन्यास के बाद ही लिया जाएगा.


संजय पासवान ने कहा, ' उन्होंने कहा, 'धोनी मेरे परिचित हैं, वह विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं और उन्हें पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिशें जारी हैं.'


लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने अपने 'संपर्क फॉर समर्थन' कार्यक्रम के दौरान मुलाकात की थी.


आपको बता दें कि भारत को दो विश्व कप दिलाने वाले कप्तान धोनी का यह आखिरी विश्व कप था. भारतीय टीम ने विश्व कप 2019 में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हारकर टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई.


धोनी भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 90 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में धोनी ने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं जिसमें 33 अर्द्धशतक और 6 शतक भी शामिल है. वहीं वनडे क्रिकेट में धोनी के नाम 10773 रन दर्ज हैं. वनडे में धोनी ने 50.57 की बेहतरीन औसत से रन बनाए हैं जिसमें 73 अर्द्धशतक और 10 शतक भी शामिल है.


वहीं टी-20 फॉर्मेट में धोनी भारत के लिए 1617 रन बनाए हैं.