MS Dhoni Birthday: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी ने रविवार को अपना 43वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उनकी पत्नी साक्षी और करीबी दोस्तों ने एक छोटी सी मिडनाइट पार्टी का आयोजन किया. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मौजूदगी ने धोनी की बर्थडे पार्टी को और भी खास बना दिया. धोनी के बर्थडे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें धोनी अंडे से जुड़ा एक सवाल पूछते हैं, जिसके बाद हर कोई हैरान रह जाता है.
दिलचस्प है माही भाई का ये वीडियो
पार्टी में प्यार और सम्मान देखने को मिला. पार्टी में एक दिलचस्प लम्हा तब आया, जब केक काटने के बाद, पत्नी साक्षी ने धोनी के पैर छुए. धोनी ने भी अपने दोस्तों के सामने हंसी-मजाक के बीच साक्षी को आशीर्वाद दिया. वहीं, एक अन्य वीडियो में धोनी को यह कहते हुए सुना गया- "ये एगलेस है ना?" शायद वह यह सुनिश्चित कर रहे थे कि केक में अंडा न हो, ताकि पार्टी में उनके शाकाहारी दोस्त भी उसका मजा ले सकें.
धोनी की बर्थडे पार्टी में मौजूद थे सलमान खान
धोनी के जन्मदिन की पार्टी उस वक्त और खास बन गई, जब वहां सलमान खान भी आ धमके. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान को धोनी के साथ पार्टी करते हुए देखा जा सकता है. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में धोनी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे कप्तान साहब!"
धोनी के बर्थडे पर लगाया गया 100 फीट का कट-आउट
धोनी के जन्मदिन का जश्न सिर्फ पार्टी तक ही सीमित नहीं रहा. आंध्र प्रदेश के नंदीगामा में उनके फैंस ने उनके 43वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए एमएसडी का 100 फीट का कट-आउट लगाया.