MS Dhoni New Year 2025 Celebration In Goa: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने गोवा में न्यू ईयर (2025) का जश्न मनाया. 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके धोनी सिर्फ आईपीएल ही खेलते हैं. ऐसे में वह अपना ज्यादातर वक्त परिवार के साथ ही बिताते हैं. माही ने 2025 की शुरुआत करने के लिए गोवा को चुना और परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाया.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें माही अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में धोनी वाइफ साक्षी के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं. वहीं एक दूसरी वीडियों में माही अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. वाइफ साक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने गोवा के बीच की लोकेशन साझा की.
धोनी को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अलग-अलग जगहों पर देखा जाता है. 2024 में न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए माही परिवार के साथ दुबई पहुंचे थे. इस बार पूर्व भारतीय कप्तान ने गोवा को चुना.
आईपीएल में आ रहे हैं नजर
बता दें कि 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद धोनी ने आईपीएल खेलना जारी रखा है. 2024 के आईपीएल में धोनी ने 53.66 की औसत और 220.54 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए थे, जिसमें उनका हाई स्कोर 37* रनों का रहा था.
माही अब तक अपने करियर में आईपीएल के 264 मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 229 पारियों में उन्होंने 39.12 की औसत और 137.53 के स्ट्राइक रेट से 5243 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 84* रनों का रहा है.
धोनी का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. माही ने टेस्ट की 144 पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए. इसके अलावा वनडे की 297 पारियों में उन्होंने 50.57 की औसत से 10773 रन और टी20 इंटरनेशनल में 1617 रन बनाए.
ये भी पढ़ें...