DC vs CSK: धोनी के लिए पागल हुए फैंस, कोटला पहुंचने से पहले बस को घेरा, देखें वायरल वीडियो
MS Dhoni: अरूण जेटली स्टेडियम के पास फैंस महेन्द्र सिंह धोनी की एक झलक पाने को फैंस बेताब दिखे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
MS Dhoni Viral Video: अरूण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitely Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीमें आमने-सामने हैं. वहीं, इस मैच से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, अरूण जेटली स्टेडियम के पास फैंस महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की एक झलक पाने को बेताब दिखे. इस दौरान फैंस की भारी भीड़ देखी गई. फैंस अपने चहेते खिलाड़ी की महज एक झलक पाने को पागल दिखे.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, इस मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अगर चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स को हराने में कामयाब रहती है तो फिर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. फिलहाल, चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में 15 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है.
Crazy scenes at Kotla stadium Delhi.#DCvCSK #MSDhoni #WhistlePodu pic.twitter.com/n2RepBj9ar
— Dhoni Army KA™ (@DhoniArmyKA) May 20, 2023
गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी
वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी हैं. गुजरात टाइटंस के 13 मैचों में 18 प्वॉइंट्स हैं. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो यह टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. अब तक 3 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के अलावा पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल है. फिलहाल, गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टॉप-4 टीमों में शामिल है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: पिछले सीजन लगाई थी शतकों की झड़ी, इस सीजन जोस बटलर ने शून्य पर आउट होने का बनाया रिकॉर्ड