भारतीय टीम को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान एमएस धोनी ने इन 15 सालों में हर वो मुकाम छूआ है जिसमें हर तारीफ कम पड़ जाए. हालांकि फिलहाल एमएस धोनी क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. एमएस धोनी को आज भी दुनिया का सबसे बड़ा लीडर कहा जाता है.
साल 2004 में धोनी ने रांची से लंबी छलांग लगाते हुए सौरभी गांगुली की कप्तानी में अपना डेब्यू किया और आज इस क्रिकेटर ने भारत के लिए हर फॉर्मेट में 17266 रन बना दिए हैं. 38 साल के इस विकेटकीपर ने 350 वनडे, 90 टेस्ट, 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान धोनी ने विकेट के पीछे 829 कैच भी लिए हैं.
धोनी के करियर का सबसे बड़ा मोमेंट साल 2011 वर्ल्ड कप फाइनल था जिसमें इस लेजेंड बल्लेबाज ने टीम को छक्का मारकर वर्ल्ड कप जितवाया था. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया का एक अलग रूप देखने को मिला. वहीं धोनी इस दौरान इकलौते ऐसे कप्तान बने जिनके नाम तीनों आईसीसी ट्रॉफी है. इसमें वर्ल्ड कप 2011, टी20 वर्ल्ड कप 2007 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2013. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग और वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम भी बनी.
धोनी ने अपनी कप्तानी में आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार चैंपियन बनाया और दो बार चैंपियंस लीग का खिताब दिलाया. ऐसे में कुछ महीनों से लगातार धोनी के रिटायरमेंट की बात हो रही है.
धोनी को आखिरी बार वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्लू जर्सी में देखा गया था जहां माही ने शानदार अर्धशतक भी मारा लेकिन टीम इंडिया ये सेमीफाइनल हार गई और वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. रिटायरमेंट को लेकर धोनी से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जनवरी तक मुझसे कुछ मत पूछो. ऐसे में अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो वर्ल्ड टी20 वर्ल्ड और आईपीएल सीजन 2020 में दिख सकते हैं.
धोनी से जुड़ीं कुछ खास बातें:
23 दिसंबर 2004- डेब्यू
2005- 183 रन- किसी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा रन
2006- नंबर एक वनडे बल्लेबाज
2007- वर्ल्ड कप 2007, खेल रत्न अवार्ड
2008- सीबी सीरीज, आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर
2009- पद्म श्री, आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर
2010- एशिया कप, आईपीएल, सीएलटी20
2011- वर्ल्ड कप, आईपीएल, लेफ्टेनेंट, डॉक्टरेट
2012- कप्तान के तौर पर 100 इंटरनेशनल जीत
2013- चैंपियंस ट्रॉफी 13, पीपल च्वॉइस अवार्ड
2014- सीएल टी20, भारतीय वनडे कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा जीत
2015- 100 वनडे जीत
2016- बायोपिक
2017- 100 वनडे स्टम्पिंग्स
2018- आईपीएल, पद्मविभूषण, 10 हजार वनडे रन, 800 कैच आउट
2019- मैन ऑफ द सीरीज ऑस्ट्रेलियाई