आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में आज भारत और श्रीलंका के बीच मैच चल रहा है जहां श्रीलंका की पारी के समय 42वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसपर धोनी का नाम छप गया. दरअसल हार्दिक पांड्या की एक गेंद पीछे गई और धोनी के पास से बाय के लिए चली गई.


इसके बाद कमेंटेटर ने कहा कि, धोनी के पास से गेंद जाए ऐसा कम ही देखने को मिलता है. ऐसे में जाहिर से बात ही कमेंटेटर धोनी का बचाव कर रहे थे. लेकिन इस दौरान एक शर्मनाक रिकॉर्ड धोनी के नाम हो गया. दरअसल स्टम्प्स के पीछे से धोनी से कई रन जाने दिए हैं.


और इसका नतीजा ये हुआ है इस वर्ल्ड कप धोनी के नाम सबसे ज्यादा बाय हो चुके हैं जो 24 हैं. यानी की धोनी ने अब तक कुल 24 रन पीछे जाने दिए हैं या कह लें उनसे छूटे हैं. अभी तक इससे आधे रन भी किसी विकेटकीपर ने नहीं दिए हैं. एलैक्स कैरी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जिनके नाम सिर्फ 9 रन ही है. शाय होप और जोस बटलर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. जिनके नाम सिर्फ 7 रन हैं.


अकेले सिर्फ धोनी ने ही 71 में से 24 बाय इस टूर्नामेंट में दिए हैं. बता दें कि धोनी को कई समय से बेस्ट विकेटकीपर कहा जा रहा है तो वहीं इस रविवार को धोनी 38 साल के भी हो जाएंगे.