नई दिल्ली: वनडे और टी-20 सीरीज के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो चुके हैं. साउथ अफ्रीका रवाना होते ही धोनी के लिए एक अच्छी खबर खबर आई है.
दरअसल धोनी को केंद्र सरकार द्वारा पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इससे पहले धोनी को प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड और देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न और पद्म श्री सम्मान भी मिल चुका है.
धोनी पद्म भूषण से सम्मानित होने वाले भारते के 11वें क्रिकेटर बने हैं. धोनी के साथ ही स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.
आपको बता दें कि धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. धोनी की कप्तानी में ही भारत ने साल 2007 में टी-20 वर्ल्डकप और साल 2011 वर्ल्डकप का खिताब जीता है.
एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर धोनी का रिकॉर्ड शानदार रहा है. 36 साल के धोनी अबतक 312 वनडे मैचों में 51.55 की औसत से 9898 रन बना चुके हैं जिसमें 10 शतक और 67 अर्द्धशतक शामिल है. वहीं टेस्ट में धोनी ने 38.09 की औसत से 90 मैच खेलकर 4876 बनाए हैं.
टी-20 में धोनी का अच्छा खासा अनुभव है. धोनी अबतक 86 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें 1364 रन बनाए हैं.