MS Dhoni Cricket Academy In Rajkot: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुजरात में अपनी दूसरी क्रिकेट एकेडमी खोल दी है. उन्होंने अपनी यह एकेडमी गुजरात के राजकोट में खोली है. इस एकेडमी के लिए उन्होंने शहर में मौजूद ग्रीनवुड इंटरनेशनल स्कूल के साथ कोलेब्रेशन किया है. बीते गुरुवार को यह लॉन्च हुआ था. धोनी के स्पोर्ट्स टीचर और बचपन के कोच केशव रंजन बनर्जी ने कहा, “इसका उद्देश्य प्रतिभाशाली बच्चों को उत्तम कोचिंग और सलाह प्रदान करना है.”


इस एकडेमी के साथ राजकोट, गुजरात का दूसरे ऐसा शहर बन गया, जहां महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट एकेडमी है. धोनी ने अपनी पहली क्रिकेट एकेडमी गुजरात के अहमदाबाद में 2021 में खोली थी, तब उन्होंने श्री एंटरप्राइजेज के साथ कोलेब किया था. श्री एंटरप्राइजेज के पास धोनी क्रिकेट एकेडमी की फ्रेंचाइज़ी के राइट्स हैं. महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट एकेडमी मेहसाणा के विसनगर में सांकलचंद पटेल विश्वविद्यालय में एक छोटी कोचिंग सुविधा भी चलाती है. ये जानकारी 'इंडियन एक्प्रेस' में छपी एक खबर के मुताबिक दी  गई है.  


यहां के बच्चे सौराष्ट्र के लिए खेलें


महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट एकेडमी के सीईओ सोहेल रऊफ ने कहा, “सौराष्ट्र रणजी टीम कई सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उन्होंने इस साल भी शानदार किया... हमारी एकेडमी कोचिंग और सलाह प्रदान करेगी और हम चाहते हैं कि हमारी एकेडमी के बच्चे सौराष्ट्र के लिए खेलें.”


दिल्ली के पूर्व रणजी खिलाड़ी सोहेल रऊफ ने आगे कहा, “उनका (धोनी का) विजन बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्टर, उपकरण, कोच और युवा प्रतिभाओं को अनुभव प्रदान करना है. एक क्रिकेटर होने के नाते, बीते 25-30 सालों में, मैंने उस संघर्ष को अनुभव किया है जिनसे एक क्रिकेटर को गुज़रना पड़ता है और हमारा प्रयास है कि हम वर्तमान पीढ़ी को क्या बेहतर दे सकते हैं.”


गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट एकेडमी गुजरात के अलावा भारत के कई शहरो में मौजूद हैं. इसमें तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली और राजस्थान शामिल हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Indore Test: इंदौर में उल्टा पड़ गया स्पिन फ्रेंडली पिच बनवाने का फॉर्मूला, जानें कैसे अपने ही जाल में फंस गई टीम इंडिया