IPL 2024: आईपीएल 2024 के 55 मुकाबले खेले जा चुके हैं. ग्रुप स्टेज के मैच तकरीबन खत्म होने वाले हैं. इसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सीजन कई बड़े दिग्गजों को लिए आखिरी आईपीएल साबित हो सकता है. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. बहरहाल, हम नजर डालेंगे उन बड़े खिलाड़ियों पर जो संभवतः आखिरी बार आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं. इस फेहरिस्त में महेन्द्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक और रवि अश्विन जैसे नाम शामिल हैं.
कैप्टन कूल आखिरी बार आईपीएल में खेल रहे हैं?
महेन्द्र सिंह धोनी तकरीबन 42 बरस के हो चुके हैं. साथ ही यह दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार चोट से जूझ रहा है. लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि कैप्टन कूल अगले सीजन में नहीं खेलेंगे. साथ ही इस फेहरिस्त में दिनेश कार्तिक, ईशांत शर्मा, डेविड वॉर्नर, अंजिक्य रहाणे, मनीष पांडे और रिद्धिमान साहा जैसे नाम हैं. दिनेश कार्तिक, ईशांत शर्मा, डेविड वॉर्नर, अंजिक्य रहाणे, मनीष पांडे और रिद्धिमान क्रमशः 38, 35, 37, 35, 34 और 39 बरस के हो चुके हैं. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि इस सीजन के बाद ये दिग्गज आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे.
इन दिग्गजों का है आखिरी आईपीएल सीजन...
इसके अलावा मोहित शर्मा, रविचंद्रन आश्विन और विजय शंकर का नाम है. दरअसल, ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस के अलावा लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस सीजन के बाद ये दिग्गज आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं. मोहित शर्मा, रविचंद्रन आश्विन और विजय शंकर की उम्र क्रमशः 35, 37 और 33 के हो चुके हैं. लिहाजा, इस बात के आसार हैं कि ये दिग्गज अगले सीजन संभवतः आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें-
इन 3 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में मिलना चाहिए था मौका, IPL का प्रदर्शन देख उड़ जाएंगे होश