एक्सप्लोरर
Advertisement
एमएस धोनी ने पहली बार ड्राइव की अपनी ये शानदार कार, एयरपोर्ट पर परिवारवालों के साथ रिसीव करने पहुंची थी साक्षी
एमएस धोनी की चहेती महंगी एसयूवी कार ग्रैंड चिरोखी ट्रैकहॉक करीब डेढ़ महीने पहले उनके कार बेड़े में शामिल हो गई थी. साक्षी परिवारवालों और दोस्तों समेत रांची एयरपोर्ट पर धोनी को रिसीव करने पहुंचे थे
क्रिकेट से दूर चल रहे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक नई जीप खरीदी है. धोनी को जीप कम्पनी की ग्रैंड चिरोखी ट्रैकहॉक के साथ झारखंड की राजधानी में देखा गया. धोनी जब अपनी लाल रंग की मिडसाइड एसयूवी लेकर राजधानी की सड़कों पर निकले तो लोगों ने कौतूहल से अपने इस सुपरस्टार खिलाड़ी और उनकी नई जीप को देखा.
भारत में जीप की इस कार की कीमत 80 से 90 लाख रुपये से लेकर 1.12 करोड़ रूपये तक है. धोनी के पास कई हाई एंड कारें और एसयूवी हैं. वह फेरारी 599 जीटीओ, हमर एच2 और जीएमसी सिएरा के मालिक हैं. साथ ही उनके पास कावासाकी निंजा एच2, कांफेडेटर हेलकैट, बीएसए, सुजुजी हायाबुसा और नार्टन विंटेज बाइक्स भी हैं.
दरअसल, एमएस धोनी की चहेती महंगी एसयूवी कार ग्रैंड चिरोखी ट्रैकहॉक करीब डेढ़ महीने पहले उनके कार बेड़े में शामिल हो गई थी, जिसके दर्शन एमएस धौनी की पत्नी साक्षी धौनी ने कराए थे. उस दौरान साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, "रेड बीस्ट तुम्हारा घर में स्वागत है. माही तुम्हारा खिलौना आखिरकार आ गया. आपकी बहुत याद आ रही. इसकी नागरिका इंतजार कर रही है, क्योंकि भारत की ये एकमात्र कार है."
साक्षी परिवारवालों और दोस्तों समेत रांची एयरपोर्ट पर धोनी को रिसीव करने पहुंचे थे, जहां वह मुंबई से लौट रहे थे. धोनी इसके बाद एयरपोर्ट से घर तक इस कार को खुद ड्राइव करके लेकर गएOf Today Morning ❤️#Dhoni pic.twitter.com/ZKb4UxCbSH
— Omkar Anpat (@IamOmkarAnpat) September 20, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion