भारत में जीप की इस कार की कीमत 80 से 90 लाख रुपये से लेकर 1.12 करोड़ रूपये तक है. धोनी के पास कई हाई एंड कारें और एसयूवी हैं. वह फेरारी 599 जीटीओ, हमर एच2 और जीएमसी सिएरा के मालिक हैं. साथ ही उनके पास कावासाकी निंजा एच2, कांफेडेटर हेलकैट, बीएसए, सुजुजी हायाबुसा और नार्टन विंटेज बाइक्स भी हैं.
दरअसल, एमएस धोनी की चहेती महंगी एसयूवी कार ग्रैंड चिरोखी ट्रैकहॉक करीब डेढ़ महीने पहले उनके कार बेड़े में शामिल हो गई थी, जिसके दर्शन एमएस धौनी की पत्नी साक्षी धौनी ने कराए थे. उस दौरान साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, "रेड बीस्ट तुम्हारा घर में स्वागत है. माही तुम्हारा खिलौना आखिरकार आ गया. आपकी बहुत याद आ रही. इसकी नागरिका इंतजार कर रही है, क्योंकि भारत की ये एकमात्र कार है."
साक्षी परिवारवालों और दोस्तों समेत रांची एयरपोर्ट पर धोनी को रिसीव करने पहुंचे थे, जहां वह मुंबई से लौट रहे थे. धोनी इसके बाद एयरपोर्ट से घर तक इस कार को खुद ड्राइव करके लेकर गए