टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा खबरों में रहते हैं. हाल में ही उन्होंने अपनी पांच साल की बेटी जिवा के साथ एक विज्ञापन में काम किया है. अब उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो खेत में दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी स्ट्रॉबेरी के पौधों के पास खड़े हैं. वो पौधे से स्ट्रॉबेरी तोड़ते हैं और खा लेते हैं. यह वीडियो उन्होंने खुद बनाया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे कुछ लोग खड़े हुए हैं.


धोनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,''अगर मैं ऐसे ही खेत में आता रहा और खाता रहा तो मार्केट में कोई स्ट्रॉबेरी नहीं बचेंगी.''





बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर धोनी और मैदान के बाहर उनकी प्यारी बेटी जीवा हमेशा फैन्स के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं. धोनी बेशक जुलाई 2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने और 15 अगस्त 2020 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हों लेकिन आज भी फैन्स उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं.


फैन्स अक्सर उन्हें विज्ञापन में देखते रहते हैं. अब हाल ही में धोनी के फैन्स को न सिर्फ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विज्ञापन में दिखे बल्कि उनकी पांच साल की बेटी जीवा भी दिखीं. पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले एमएस धोनी अभी भी एक दर्जन से ज्यादा ब्रैंड के लिए प्रमोशन करते हैं.

आपको बता दें कि धोनी की तरह ही जीवा की भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर जीवा धोनी को 1.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. उनकी एक-एक पोस्ट पर लाखों लाइक्स और हजारों की संख्या में कमेंट आते