Jharkhand Highest Taxpayer: रिटायरमेंट के बाद धोनी के लिए फैंस का प्यार कम नहीं हुआ है. 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे देने वाले धोनी इन दिनों IPL 2023 में जलवे बिखेर रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अक्सर खिलाड़ियों की कमाई में कमी आती है, लेकिन धोनी के साथ ऐसा नहीं हुआ है. उनकी कमाई में लगातार इज़ाफा देखने को मिला है. धोनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने राज्य झारखंड में सबसे ज़्यादा टैक्स दिया है. 


झारखंड में सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले व्यक्ति बने माही 


आयकर विभाग के अनुसार, महेंद्र सिंह धोनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपने राज्य झारखंड में सबसे ज़्याद टैक्स दिया है. उन्होंने इस वित्त वर्ष 38 करोड़ रुपए का एडवांस टैक्स दिया है. धोनी झारखंड में सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले व्यक्ति पहली बार बने हैं. इससे पहले, वित्त वर्ष 2021-22 में भी धोनी ने इतना ही एडवांस टैक्स दिया था. 


कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी की इस साल की नेटवर्थ 1030 करोड़ रुपए है. वहीं उनकी सालाना कमाई की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी एक साल में करीब 4 करोड़ रुपए कमाते हैं. ऐसे बहुत कम ही क्रिकेटर्स होते हैं, जिनकी कमाई में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इज़ाफा होता है. 


इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास के बाद बढ़ी धोनी की कमाई


बता दें कि संन्यास के बाद से धोनी की कमाई में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 30 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स जमा किया था. जानकारों की मानें तो इस हिसाब से अगले साल यानी वित्त वर्ष 2021-22 में धोनी की कमाई में करीब 130 करोड़ रुपए का इज़ाफा हुआ था. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी ने 2019-20 में 28 करोड़ रुपए एंडवांस टैक्स जमा किया था जो 2018-19 के बराबर ही था. वहीं 2017-18 वित्त वर्ष में धोनी ने 12.17 करोड़ और 2016-17 में 10.93 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के रूप में जमा किया था.


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह पर नमाज पढ़ने पहुंचे राशिद खान, सहरी में शामिल हुए कप्तान हार्दिक पांड्या