MS Dhoni On Wedding Card: सोशल मीडिया पर एक शादी कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल शादी कार्ड छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का है. दरअसल, इस शादी कार्ड के दोनों साइड पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तस्वीरें हैं. इसके अलावा कैप्टन कूल के जर्सी नंबर 7 प्रिंट किया गया है, लेकिन क्या आप महेन्द्र सिंह धोनी के इस फैन के बारे में जानते हैं? कैप्टन कूल के इस फैन का नाम दीपक पटेल है. वह मिलुपारा के कोंडकेल जिले के रहने वाले हैं. दीपक पटेल पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के जबरा फैन हैं.
'महेन्द्र सिंह धोनी के कारण बचपन में क्रिकेट से प्यार हुआ, अब...'
दीपक पटेल का कहना है कि वह बचपन के दिनों से महेन्द्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं, इस वजह से क्रिकेट में काफी दिलचस्पी है. उन्होंने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी के कारण बचपन में क्रिकेट से प्यार हुआ, अब तक वह प्यार बना हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने गांव की क्रिकेट टीम के कप्तान है. महेन्द्र सिंह धोनी के उन्होंने कप्तानी के तौर-तरीके सीखे हैं. दीपक पटेल ने आगे कहा कि उन्होंने महज लोकप्रियता के कारण ऐसा नहीं किया है, बल्कि वह दिल से कैप्टन कूल को बेहद पसंद करते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार जीता खिताब
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर हराया. चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल मैच जीतने के लिए 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला था. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी गेंद पर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार आईपीएल खिताब जीता. वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने से चूक गई.
ये भी पढ़ें-