नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी क्या क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच पहली बार धोनी ने खुद इस पर रिएक्शन दिया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने कहा है कि फिलहाल उनसे जनवरी तक इस बारे में न पूछा जाए.


मुंबई में बुधवार को एक इवेंट के दौरान जब धोनी से उनके क्रिकेट भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,''जनवरी तक मत पूछो''. मंगलवार को ऐसी खबरें आई थी कि धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अपने भविष्य को लेकर फैसला करने वाले हैं. 38 साल के हो चुके धौनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी करते हैं. छह दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज के लिए भी धोनी का चयन नहीं किया गया है.


बता दें कि महेद्र सिंह धोनी की विश्व कपर 2019 में स्लो बैंटिग की वजह काफी आलोचना हुई थी. इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं. पहले वह वेस्टइंडीज, फिर साउथ अफ्रीका और अब बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं रहे.


व्यस्तता के कारण वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. इधर उनकी जगह टीम में रिषभ पंत को मौका मिला और भारतीय क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि वह अब धोनी से आगे का सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले टी-20 विश्वकप के लिए अब रिषभ पंत को तैयार करने की जरूरत है.


यहां पढ़ें

अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाने पर हुई चर्चा, अंतिम फैसला लेंगे शरद पवार- सूत्र


आदित्य ठाकरे ने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह से की मुलाकात, शपथ ग्रहण समारोह में किया आमंत्रित