MS Dhoni with his family at Paris: कैप्टन कूल यानी एमएस धोनी का हर अंदाज वायरल होता है, फिर चाहे वो खेल के मैदान पर हो या उसके बाहर. आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद एमएस धोनी रांची अपने घर आ गए थे. हालांकि, अब धोनी पिछले कुछ दिनों से फ्रांस के दौरे पर हैं. अब धोनी की अपने परिवार के साथ एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो पूरे परिवार के साथ पेरिस के एफिल टावर के सामने खड़े हैं.


परिवार संग फ्रांस में छुट्टियां मना रहे माही
एमएस धोनी, उनकी पत्नी साक्षी और उनकी नौ साल की बेटी जीवा को हाल ही में फ्रांस में छुट्टियां मनाते हुए देखा गया. तीनों को एफिल टावर के सामने एक साथ खूबसूरत तस्वीर में कैद किया गया और यह तस्वीर सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस के बीच खूब वायरल हो रही है. बता दें कि यह तस्वीर एमएस धोनी की बेटी जीवा धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है. स्टोरी लिखे जाने तक इस पोस्ट को 7 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.






आईपीएल 2024 में एमएस धोनी का प्रदर्शन
कप्तानी के बोझ से मुक्त एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 की 11 पारियों में 220.54 के कमाल के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए, जो 100 से ज्यादा रन बनाने वाले सभी बल्लेबाजों में दूसरा सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है. बीते सीजन एमएस धोनी पारी के आखिरी के दो ओवरों में ही बल्लेबाजी करने आते थे.


फैंस नहीं चाहते धोनी का रिटायरमेंट
जब आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले एमएस धोनी को कप्तानी से मुक्त किया गया था, तो फैंस को लगा था कि वह अब आईपीएल में नहीं खेलेंगे, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2024 खेला. फैंस सिर्फ एमएस धोनी की बल्लेबाजी देखने के लिए मैदान पर आते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि फैंस को लगता था कि यह सीजन एमएस धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. हालांकि, फैंस चाहते हैं कि एमएस धोनी आईपीएल 2025 में भी खेलें. खैर, अभी तक एमएस धोनी की ओर से संन्यास को लेकर कोई बयान नहीं आया है. देखना यह है कि एमएस धोनी आईपीएल 2025 खेलते हैं या उससे पहले संन्यास लेते हैं?


ये भी पढ़ें-
Jasprit Bumrah: भारत के बेस्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ICC Rankings में टॉप-100 के अंदर भी नहीं! जानें वजह