Ambati Rayudu On MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी के ज़्यादातर फैंस उन्हें सिर्फ क्रिकेट के मैदान तक ही जानते होंगे क्योंकि पूर्व भारतीय कप्तान प्राइवेट लाइफ जीना पसंद करते हैं. दुनिया के बाकी मशहूर क्रिकेटर्स की तरह धोनी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते हैं. ऐसे में धोनी के साथ खेल चुके पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायडू ने खुलासा करते हुए बताया कि क्रिकेट के अलावा धोनी को किस तरह की बात करना पसंद है.
रायडू ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ टीम इंडिया के अलावा आईपीएल फ्रेंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेला है. 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे राडयू ने टीम के चैंपियन बनने के बाद आईपीएल को अलविदा बोल दिया था. उब धोनी के साथी ने 'द रणवीर शो' से पर बात करते हुए बताया कि क्रिकेट के अलावा धोनी अक्सर खेती, किसानी, अनाज और बाइक्स को लेकर बात करते हैं.
शो पर रायडू से पूछा गया कि क्रिकेट के अलावा धोनी किस बारे में बात करना पसंद करते हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "ज़्यादातर बातें क्रिकेट के अलावा ही होती हैं. खेती, किसानी, खाना, बाइक्स...कुछ भी दुनिया के बारे में."
आईपीएल 2023 में धोनी की कप्तानी में चैंपियन बनी थी CSK
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में खिताब जीता था. सीएसके ने फाइनल में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइंट्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. 2023 में चेन्नई ने पांचवें आईपीएल खिताब पर अपना नाम लिखवाया था. धोनी ने 2023 के टूर्नामेंट में टीम के लिए कुछ शानदार फिनिशिंग पारियां भी खेली थीं. इससे पहले पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के नाम पर दर्ज था, जो अब चेन्नई सुपर किंग्स ने बराबर कर लिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पहले कौन सी टीम छठी ट्रॉफी जीतकर आगे निकलती है.
ये भी पढ़ें...
वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद PCB ने लिया कड़ा एक्शन, कोच से लेकर कप्तान तक सबको बदल दिया