नई दिल्ली: अपनी शानदार कप्तानी, बेहतरीन विकेटकीपिंग और विस्फोटक बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ों को खास टिप्स देने के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी फिलहाल 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी की कप्तानी में खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ दीपक चहर ने जब हाल ही में धोनी से उनके खिलाफ गेंदबाज़ी करने के टिप्स मांगे तो उन्होंने मज़ेदार जवाब दिया. धोनी के साथ इस किस्से के बारे में चहर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में बताया.


चहर ने बताया मज़ेदार किस्सा 


आपको बता दें कि क्रिकेट कनेक्टेड में जब एक फैन ने चहर से पूछा कि वह डेथ ओवरों में धोनी के खिलाफ कैसी गेंदबाज़ी करेंगे? इस पर चहर ने बताया कि चार दिन पहले ही उन्होंने धोनी से यह सवाल किया था कि उनके खिलाफ कैसी गेंदबाज़ी करनी चाहिए.


चहर ने कहा, ''मैंने माही भाई से चार दिन पहले यही सवाल पूछा था। उन्होंने कहा था कि नकल बॉल बढ़िया विकल्प है, लेकिन मैं जानता हूं कि नकल बॉल को वह आसानी से सीमा पार पहुंचा सकते हैं। तब मैंने कहा कि वाइड यॉर्कर और वाइड स्लोवर बाउंसर भी उनके खिलाफ बढ़िया विकल्प हो सकते हैं, तो उन्होंने कहा शुक्रिया मुझे बताने के लिए। नीलामी आने वाली है।''






क्रिकेट को लेकर माही भाई का ज्ञान शानदार है- चाहर 


चहर ने शो में धोनी की काफी तारीफ भी की. उन्होंने कहा, ''माही भाई को सब जानते हैं कि वह कितने कूल हैं। उनका क्रिकेट को लेकर ज्ञान शानदार है। लंबे समय से कप्तानी करने के कारण वह जानते हैं कि आगे क्या होने वाला है और उसी हिसाब से तैयारी करते हैं। वह जानते हैं कि किस खिलाड़ी का इस्तेमाल कैसे करना है, जो कि एक कप्तान का सबसे बड़ा गुण होता है।''


बता दें कि चहर के साथ इस शो में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और जतिन सप्रू मौजूद थे. शो में इरफान ने भी धोनी की काफी तारीफ की.


सचिन तेंदुलकर ने फैंस को दिया फिटनेस का संदेश, रस्सी कूदते हुए शेयर किया वीडियो