देखिए ट्रेनिंग सेशन के दौरान एमएस धोनी कैसे रिषभ पंत को दे रहे हैं विकेटकीपिंग के टिप्स
पंत मैनेचेस्टर पहुंच चुके हैं. मैनेचेस्टर में शनिवार की सुबह पंत को ट्रेनिंग करते हुए भी देखा गया. पंत ने काफी लंबा वॉर्मअप किया तो वहीं एमएस धोनी के साथ भी एक सेशन किया.
![देखिए ट्रेनिंग सेशन के दौरान एमएस धोनी कैसे रिषभ पंत को दे रहे हैं विकेटकीपिंग के टिप्स ms dhoni gives rishabh pant wicket keeping tips in india training session देखिए ट्रेनिंग सेशन के दौरान एमएस धोनी कैसे रिषभ पंत को दे रहे हैं विकेटकीपिंग के टिप्स](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/06/D9F0-BnU8AIwj2E.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2019 का आज महामुकाबला खेला जाना है. ओपनर शिखर धवन के चोटिल होने के बाद कवर के तौर पर रिषभ पंत को बुलाया गया. पंत मैनेचेस्टर पहुंच चुके हैं. मैनेचेस्टर में शनिवार की सुबह पंत को ट्रेनिंग करते हुए भी देखा गया. पंत ने काफी लंबा वॉर्मअप किया तो वहीं एमएस धोनी के साथ भी एक सेशन किया.
Look who's here 👍#TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/V4y27pBYOC
— BCCI (@BCCI) June 15, 2019
हालांकि पंत को अभी ऑफिशियल तौर पर टीम में शामिल नहीं किया गया है जिसके कारण उनका चुनाव प्लेइंग 11 में नहीं हो सकता. पंत को अगर स्क्वाड में शामिल किया जाता है तो वहीं वो चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. इस नंबर पर पहले केएल राहुल बल्लेबाजी करते थे लेकिन अब ओपनिंग स्लॉट खाली होने पर उन्हें ऊपर की तरफ शिफ्ट कर दिया गया है.
Straight from the master. MS Dhoni gives Rishabh Pant some valuable wicketkeeping tips at Old Trafford @mid_day pic.twitter.com/ewWAnMw5VX
— Harit Joshi (@Haritjoshi) June 15, 2019
पंत ने अभी तक अपने 4 मैचों में कुल 93 रन ही बनाए है. हालांकि उनके पास दिनेश कार्तिक और विजय शंकर जितना अनुभव नहीं है. बता दें कि दोपहर 3 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)