एक्सप्लोरर
Advertisement
लॉकडाउन में फार्महाउस में वक्त गुजार रहे धोनी, बेटी के साथ कर रहे बाइक राइड
क्या खूब! एक बाप-बेटी का प्यार का यहां पूरे शान से दिखता है.धोनी खाली वक्त में अपनी बेटी के साथ खूब मस्ती करती हैं.
कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन ने सभी को अपने घरों में रहने को मजबूर कर दिया है. खिलाड़ी भी इससे अलग नहीं हैं क्योंकि इस वक्त पूरे विश्व में सभी तरह के खेल आयोजन स्थगित हो चुके हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस वक्त अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. इस दौरान धोनी अपनी बेटी जीवा को बाइक पर घुमाते दिखे, जिसका वीडियो साक्षी धोनी ने शेयर किया.
बाइकों के शौकीन धोनी अपने फार्म हाउस में ही बेटी जीवा को अपनी एक बाइक पर बैठाकर फार्म हाउस में ही घुमाते हुए दिखे. साक्षी धोनी ने दोनों के बाइक पर घूमने का वीडियो इंस्टाग्राम लाइव पर शेयर किया, जिसकी छोटी क्लिप चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की.
वायरल हो रही इस क्लिप में साक्षी बोल रही हैं, “दो बच्चे यहां पर खेल रहे हैं. एक बड़ा बच्चा और एक छोटा बच्चा.”
आईपीएल का सीजन कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण स्थगित होने के कारण धोनी फिलहाल अपने परिवार के साथ ही वक्त बिता रहे हैं. धोनी इन दिनों रांची के अपने फार्म हाउस में हैं और पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ अच्छा समय गुजार रहे हैं. जुलाई 2019 के बाद से ही क्रिकेट से दूर चल रहे धोनी को इस साल आईपीएल से वापसी करनी थी. इसके लिए धोनी ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी थी. धोनी समेत चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाड़ी अपने होम ग्राउंड चिदंबरम स्टेडियम में प्रैक्टिस कैंप में हिस्सा ले रहे थे. इस बीच 13 मार्च को आईपीएल को टालने के बीसीसीआई के फैसले के बाद चेन्नई ने अपना कैंप बीच में ही रोक दिया और धोनी समेत सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए. फिलहाल आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.???????? pic.twitter.com/gLATFZnuXu
— N Murali Krishna (@YoYoNmk) April 20, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
एबीपी लाइव डेस्क
Opinion