स्टार स्पिनर कुलदीप यादव बोले, 'धोनी भी कभी-कभी गलतियां कर देते हैं'
स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का कहना है कई ऐसे मौके हुए हैं जब धोनी की रणनीति भी गलत साबित हुई है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी का लोहा सभी लोग मानते हैं. लेकिन टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने धोनी को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है.
महेंद्र सिंह धोनी की रणनीतियों के सभी कायल हैं और उनके इस गुण ने भारत को कई बड़े मुकाबले जिताए हैं. हालांकि, स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का कहना है कई ऐसे मौके हुए हैं जब धोनी की रणनीति भी गलत साबित हुई है.
कुलदीप ने सोमवार को यहां सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स के दौरान मजाक में कहा, "कई ऐसे पल होते हैं जब उनका (धोनी) निर्णल गलत साबित होता है, लेकिन आप उनसे कुछ कह नहीं सकते."
उन्होंने हालांकि, यह भी कहा कि धोनी मैच के दौरान ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते और ओवर के बीच में तभी अपनी राय देते हैं जब उन्हें महसूस होता है कि यह जरूरी है.
कुलदीप ने कहा, "वह ज्यादा बात नहीं करते. वह केवल ओवर के बीच में बोलते हैं और वो भी तब जब उन्हें लगता है कि इसकी जरूरत है."
धोनी की कप्तानी में भारत ने कई खिताब जीते हैं जिसमें से 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 विश्व कप शामिल है.