MSD: सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए MS Dhoni को मिला निमंत्रण
Virat Kohli: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी को होना है. इसके लिए महेन्द्र सिंह धोनी को निमंत्रण मिला है. साथ ही सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों को न्योता मिला है
Ram Temple Pran Pratishtha: अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को निमंत्रण मिला है. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों को न्योता मिला है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी को होना है.
झारखंड बीजेपी संगठन मंत्री ने माही को दिया निमंत्रण पत्र
सोमवार को झारखंड बीजेपी संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने महेन्द्र सिंह धोनी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र दिया. इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने आमंत्रण देने आए अतिथियों का आभार जताया. इससे पहले विराट कोहली को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र मिला था. वहीं, सचिन तेंदुलकर को 13 जनवरी को निमंत्रण पत्र मिला. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि महेन्द्र सिंह धोनी समेत सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और हरभजन सिंह जैसे क्रिकेटर आयोजन में जाएंगे या नहीं?
-Former Indian cricket team captain Mahendra Singh Dhoni received invitation for Ram Mandir Pran Pratistha.
— 𝐜𝐫𝐢𝐜𝐤 🏏𝐁𝐢𝐬𝐡𝐧𝐨𝐢🇮🇳 (@crickbishnoi) January 15, 2024
-How many of you are going to Shri Ayodhya on the occasion of Ram Mandir Pran Pratistha? Write Jai Shri Ram in the comment.
💯%FB pic.twitter.com/gdhoo8BL4Z
Former Indian Cricket Captain Mahendra Singh #Dhoni gets invitation for the consecration ceremony of Ram Temple at Ayodhya on January 22.@NewIndianXpress @TheMornStandard @santwana99 @Shahid_Faridi_ pic.twitter.com/GaEHlOyD2X
— Mukesh Ranjan (@Mukesh_TNIE) January 15, 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अतिथि होंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
बताते चलें कि अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के लिए 6 हजार विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें क्रिकेटरों के अलावा बॉलीवुड सेलीब्रेटी और मशहूर कारोबारी शामिल हैं. वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे. पिछले कई नहीनों से इस आयोजन के लिए तैयारी जोरों पर है.
ये भी पढ़ें-
Shikhar Dhawan: 'ठंडे मिजाज और आक्रामकता...; MSD और विराट कोहली की कप्तानी पर क्या बोले शिखर धवन?