Ram Temple Pran Pratishtha: अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को निमंत्रण मिला है. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों को न्योता मिला है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी को होना है.


झारखंड बीजेपी संगठन मंत्री ने माही को दिया निमंत्रण पत्र


सोमवार को झारखंड बीजेपी संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने महेन्द्र सिंह धोनी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र दिया. इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने आमंत्रण देने आए अतिथियों का आभार जताया. इससे पहले विराट कोहली को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र मिला था. वहीं, सचिन तेंदुलकर को 13 जनवरी को निमंत्रण पत्र मिला. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि महेन्द्र सिंह धोनी समेत सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और हरभजन सिंह जैसे क्रिकेटर आयोजन में जाएंगे या नहीं?










राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अतिथि होंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


बताते चलें कि अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के लिए 6 हजार विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें क्रिकेटरों के अलावा बॉलीवुड सेलीब्रेटी और मशहूर कारोबारी शामिल हैं. वहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे. पिछले कई नहीनों से इस आयोजन के लिए तैयारी जोरों पर है. 


ये भी पढ़ें-


Shikhar Dhawan: 'ठंडे मिजाज और आक्रामकता...; MSD और विराट कोहली की कप्तानी पर क्या बोले शिखर धवन?


IND vs AFG: 'टीम इंडिया के टी20 सेटअप में शुभमन गिल को पीछे छोड़ चुके हैं यशस्वी जयसवाल...; आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान